157
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 मई को सरगुजा लोकसभा सीट के सूरजपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी सरगुजा संभाग प्रभारी राजा पांडे ने बताया कि 4 मई को पहले प्रस्तावित जेपी नड्डा के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है, अब वह अग्रसेन मैदान पहुंचेंगे रविवार 5 मई को सूरजपुर में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।
जेपी नड्डा के बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के समर्थन में आयोजित सभा को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह समेत प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.