...
All

कैबिनेट का फैसला , 400 रुपये कम यानि केवल 703 रुपये में रिफिल होगी एलपीजी सिलेंडर ।

केंद्र सरकार ने 33 करोड़ घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है।  इसका लाभ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों समेत सभी घरेलू एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को मिलेगा।

 

 

कैबिनेट में लिया फैसला, 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन  

 

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में हुए इस निर्णय की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षा बंधन के मौके पर सरकार ने सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को 200 रुपये सस्ते  एलपीजी सिलेंडर देने का फैसला लिया  गया है। सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर 2022-23 में 7680 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इसके साथ साथ कैबिनेट  75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी देगी।  इन महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन पर एक रुपये का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

पीएम उज्जवला लाभार्थियों को  मिलेगा 400 रुपये सस्ता एलपीजी  सिलेंडर 

 

कैबिनेट के इस फैसले के बाद  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना  के लाभार्थियों को  दोगुना लाभ मिलेगा मिलेगा।  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को पहले से  200 रुपये की सब्सिडी हर रिफिल पर मिल रही है। रूस यूक्रेन युद्ध के चलते जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस के दामों में तेज उछाल देखने को मिली थी तब मई 2022 में मोदी सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर सिफिल कराने पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देना शुरू किया था जिसकी मियाद को बढ़ाकर 31 मार्च 2024 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया। जिसके बाद   योजना के तहत सिलेंडर रिफिल कराने वालों को 900 रुपये खर्च पड़ रहे थे। जो अब  कैबिनेट के इस फैसले के बाद पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये सस्ते में सिलेंडर मिलेगा।

 

 

 सरकार का चुनावी फैसला

 

15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से कहा था कि सरकार ने आम लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कई फैसले लिए और आने वाले दिनों में और भी फैसले लेगी।  एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का निर्णय उन्हीं फैसलों में से एक है।  सरकार के इस फैसले को चुनावों से पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

 

महंगे एलपीजी से मिली बड़ी राहत 703 रुपये मे होगा एलपीजी  सिलेंडर रिफिल

 

मई 2016 को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना  लॉन्च किया था।  मौजूदा समय में कुल 9.58 करोड़ से ज्यादा  योजना के लाभार्थी हैं। आज की तारीख में गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर आम लोगों को 1103 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।  लेकिन मोदी सरकार के रसोई गैस के दामों में कटौती के फैसले से सामान्य उपभोक्ता जहां 200 रुपये सस्ते में यानि 903 रुपये में एलपीजी सिलेंडर रिफिल करा सकेंगे वहीं पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये कम यानि केवल 703 रुपये अब देने होंगे।

Related posts

Mod Grf 1 Cursus: Een Inleiding tot Peptiden in de Sport

BPC 157 Peptide: Hoe in te nemen

Danabol Bodybuilding: De Feiten en Overwegingen