मालदीव के 3 मंत्रियों के सस्पेंड होने की खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाली मालदीव की महिला मंत्री मरियम शिउना को कैबिनेट से निलंबित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिउना के अलावा दो और उप मंत्रियों मालशा और हसन जिहान को भी निलंबित कर दिया गया है.
‘इंडिया टुडे’ से बात करते हुए मालदीव सरकार के प्रवक्ता इब्राहिम खलील ने कहा- भारत को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट के मामले में जो चल रहा है, उसे लेकर हमारी सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है. भारत के बारे में टिप्पणी करने वाले सभी सरकारी अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जा रहा है।
खलील ने उन अधिकारियों (वास्तव में मंत्रियों) के नाम का खुलासा नहीं किया जिन्हें निलंबित किया गया है। दरअसल, इन नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. भारत के पर्यटन क्षेत्र में सुविधाओं को लेकर भी टिप्पणियां आईं.
इसके बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉटमालदीव्स ट्रेंड करने लगा। वहीं, कई भारतीय हस्तियों ने लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की सराहना की और समर्थन किया।
मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
मंत्री मरियम शिउना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. वहीं, नेता जाहिद रमीज ने लिखा कि भारत सेवा के मामले में हमारा मुकाबला नहीं कर सकता. मरियम युवा अधिकारिता, सूचना और कला उप मंत्री थीं।
उनकी इस पोस्ट पर मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने कहा- शिउना ने गलत शब्द कहे हैं. इससे मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि ख़तरे में पड़ सकती है. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सरकार को ऐसी टिप्पणियों से दूरी बना लेनी चाहिए.
मालदीव का विरोध बढ़ा,सोशल मीडिया पर
पीएम मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे का एक वीडियो शेयर किया था. ऐसे में लक्षद्वीप अब खूबसूरती के मामले में मालदीव को टक्कर देता नजर आ रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि मालदीव जाने के लिए लाखों रुपये खर्च करने से बेहतर है कि हम लक्षद्वीप जाएं.
इससे मालदीव के मंत्री और नेता नाराज दिखे. उनके आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर भारतीयों और मालदीव के नागरिकों के बीच जंग छिड़ गई. भारत के लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि देश में हैशटैग बॉयकॉटमालदीव्स ट्रेंड करने लगा. लोग मालदीव का जमकर विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे से निश्चित तौर पर मालदीव के पर्यटन को बड़ा झटका लगने वाला है.
वहां सफाई नहीं, कमरों से बदबू आती है
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का लक्षद्वीप का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- शानदार कदम! चीन की कठपुतली बनी मालदीव की नई सरकार के लिए यह बड़ा झटका है. इस दौरे के बाद लक्षद्वीप में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
इसके जवाब में पीपीएम नेता जाहिद रमीज ने लिखा- बेशक ये एक अच्छा कदम है, लेकिन भारत कभी भी हमारे बराबर नहीं हो सकता. भारत वह सेवा कैसे प्रदान कर सकता है जो मालदीव पर्यटकों को प्रदान करता है? वे हमारी तरह कितनी साफ़-सफ़ाई रख पाएँगे? उनके कमरों से आने वाली दुर्गंध पर्यटकों के लिए सबसे बड़ी समस्या होगी.