...

मेरे दोस्त, मेरा ऑक्सीजन हैं

मेरे दोस्त मेरा ऑक्सीजन है
मेरे जख्मों में हल्दी चूना का नुस्खा हैं
मन के जोड़ों और जाड़ों के दर्द में
मूव की मालिश और गर्म पानी का सेक हैं

जिंदगी के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर मेरी लाठी हैं
दीये की बाती और टाॅर्च का चार्जर हैं
दुनियादारी की कमजोर नजर का चश्मा हैं
भटकती राहों पर मेरा नक्शा है मेरा गूगल मैप हैं

मेरी जीभ पर पड़े छालों में
शहद,मलाई और देशी घी का लेप है
मेरी कारगुज़ारियों के बही-खातों का मुंशी हैं
वकील की दलील और हवलदार का डंडा हैं

मेरे सुख में महकता गुलाब हैं
मीठे स्वाद की तरह रसगुल्ला और रस मलाई हैं
जीवन में कुछ कर गुजरने की चाहत के
लंबे रास्तों पर मील का पत्थर हैं

मेरे आत्मविश्वास के पुल का मजबूत जोड़ हैं
बारिश में छतरी और गर्मी में मीठे पानी का झरना हैं
रोटी के साथ अचार का चटका हैं
पानी पुरी के फुचके में स्वाद का ठसका हैं

मेरी बेलगाम बोलती के धैर्यवान श्रोता हैं
मेरी हंसी ठहाकों की आवाज का कोरस हैं
गीटार तबला ढोलक की थाप और बांसुरी की सुरीली धुन हैं
मेरे दोस्त मेरी जान हैं पक्का वादा हैं सच्ची कसमें हैं

दोस्तों से मिले रिश्तों की सुंदर सच्ची तस्वीर है
रिश्तों से मिली सच्ची भरोसेमंद दोस्ती है
मेरे बचपने पर कड़ी डांट और दुलार की मिश्री है

हर रिश्ते से परे दोस्ती की परिभाषा है
हर परिभाषा में दोस्ती एक मिसाल है

दोस्ती के बिना क्या जाम और क्या कीर्तन है
दोस्ती के बिना क्या परोपकार
और क्या चोरी चकारी है
सारे पाप पुण्य के भागीदारी दोस्ती की दमदारी है
मेरे दोस्त ही मेरी दोस्ती का तोहफा हैं मेरी रंगदारी हैं

किस्मत के सफर में सुख दुख तो आने जाने हैं
मगर दोस्त हों तो सफर कट ही जाना है ।
जिंदगी का क्या है आज है कल नहीं
मगर दोस्त जिंदगी से बढ़कर होना चाहिए
हर एक के पास दोस्त होना चाहिए
और जिंदगी दोस्तों की होनी चाहिए ।

 

Related posts

विनोद कुमार शुक्ल से मिलकर लौटने पर

”बंद दरवाज़ा” प्रेमचंद की कहानी

विश्ववंद्य-तुलसी: विश्वकवि-तुलसी