Navodaya Vidyalaya Entrance Exam : नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की ओर से कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके आधार पर सत्र 2025-26 में प्रवेश होगा. इसके लिए 16 सितंबर तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। परीक्षा के लिए छात्रों को केवल एक बार आवेदन करना होगा । यदि किसी छात्र ने पिछले साल प्रवेश के लिए आवेदन किया है, तो उनके आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा।
Navodaya Vidyalaya Entrance Exam : उक्त प्रवेश परीक्षा से नवोदय विद्यालय की 75 फ़ीसदी सिट ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए आरक्षित है । जबकि अन्य 25 फ़ीसदी सिट ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए है । ग्रामीण कोट के माध्यम से प्रवेश पाने वाले छात्रों के कक्षा तीसरी,चौथी और पांचवी कक्षा पास होना जरूरी है। जिनका जन्म 1 मई 2013 और 31 जुलाई 2015 के बीच हुआ है, वह इस परीक्षा के लिए पत्र है ।
आवेदन करने के लिए साथ ही संपूर्ण जानकारी के लिए https://navodaya.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर ली जा सकती है।