NBEMS परीक्षाओं का शेड्यूल 2024

NBEMS Exams शेड्यूल 2024 एमडीएस,नीट पीजी, सहित अन्य परीक्षाओं की दिनांक का ऐलान

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट पीजी, नीट एमडीएस, एफएमजीई और अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एनबीईएमएस द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उपस्थित होंगे वाले इच्छुक उम्मीदवार ,2024 NBEMS परीक्षाओं का शेड्यूल जानने का लिए एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in में जा कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

 

UGC द्वारा सितंबर 2023 तक देश में चल रही फर्जी विश्वविद्यालय की सूची जारी

एक परिचय NBEMS

आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) की स्थापना भारत सरकार द्वारा 1975 में अखिल भारतीय आधार पर आधुनिक चिकित्सा स्नातकोत्तर परीक्षाओं के उच्च और समान मानक स्थापित कर और क्षमता निर्माण के लिए मौजूदा आधिकारिक संरचना का उपयोग कर आयुर्विज्ञान की गुणवकता में सुधार करने के उद्देश्य की गयी थी। वर्तमान में एनबीईएमएस अनुमोदित विशेषताओं में स्नातकोत्तर और पोस्टडॉकटोरल परीक्षाएँ आयोजित करवाता है जो क्रमशः डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड और डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड की उपाधि प्रदान करते हैं। एनबीईएमएस द्वारा आयोजित परीक्षाएँ चिकित्सक विशिष्टताओं के ज्ञान और दक्षताओं की प्राप्ति के न्यूनतम स्तर के मूल्यांकन के लिए एक समान मानक और तंत्र प्रदान करती हैं

परीक्षा के शेड्यूल और दिनांक

क्रमांक परीक्षा का नाम परीक्षा का दिनांक
01. नीट एमडीएस 2024 परीक्षा 09 फरवरी 2024
02. नीट पीजी परीक्षा 03 मार्च 2024
03. एफएमजीई जून 2024 की परीक्षा 30 जून 2024
04. एफईटी 2023 18 फरवरी
05. एनबीईएमएस डिप्लोमा प्रैक्टिकल परीक्षा दिसंबर 2023 फरवरी/मार्च 2024
06. फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (एमडीएस डिग्री और पीजी डिप्लोमा) 2023 16 मार्च 2024
07. एफएनबी एग्जिट परीक्षा 2023 मार्च/अप्रैल 2024
08. डीएनबी/डीआरएनबी फाइनल थ्योरी परीक्षा अप्रैल 2024 24, 25, 26 और 27 अप्रैल
09. डीएनबी-पोस्ट डिप्लोमा सीईटी 2024 19 मई 2024
10. फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट 2023 09 जून 2024
11. एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल परीक्षा जून 2024 13, 14 और 15 जून 2024

Related posts

बस्तर की बेटी को देश का सर्वोच्च कृषि सम्मान

पत्रकारिता को साधन बनाया सामाजिक परिवर्तन के लिए

टॉलस्टाय का जहां हृदय परिवर्तन हुआ