बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी न तो 26 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ से हाथ मिलाएगी और न ही बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए से हाथ मिलाएगी। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी इस साल होने वाले सभी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी। उन्होंने दोनों गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इनमें शामिल ज्यादातर पार्टियां “गरीब विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक, अमीरों की हितैषी और पूंजीवादी नीतियों का समर्थन करने वाली” हैं।
2007 की तरह अकेले चुनाव लडे़ंगे
मायावती ने मीडिया से अनुरोध करते हुए आगे लिखा, “बीएसपी, विरोधियों के जुगाड़ और जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटेऔर बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर अकेले ही से सन 2007 की तरह आगामी लोकसभा तथा चार राज्यों में विधानसभा का आमचुनाव लडे़गी।
https://satatchhattisgarh.com/special-camps-for-voters-in-polling-stations-on-2nd-and-3rd-september/
सभी पार्टियां बीएसपी से गठबंधन के लिए आतुर , मायावती
बीएसपी प्रमुख ने दावा किया कि दोनों गठबंधन के सभी पार्टियां उनके साथ गठजोड़ करना चाहती हैं, लेकिन वे किसी से हाथ मिलाने वाली नहीं है । उन्होंने X पर लिखा है, “वैसे तो बीएसपी से गठबंधन के लिए यहां सभी आतुर हैं, किन्तु ऐसा न करने पर विपक्ष द्वारा खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया जाता है। इनसे मिल जाएं तो सेक्युलर न मिलें तो भाजपाई। यह घोर अनुचित है और अंगूर मिल जाए तो ठीक वरना अंगूर खट्टे हैं, की कहावत जैसा है। ”