छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी – सचिन पायलट

कांग्रेस ने कई बड़े बदलाव करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी सचिन पायलट को बनाया है जबकि वर्तमान प्रभारी कुमारी सैलजा को उत्तराखण्ड का प्रभार दिया गया है.

सचिन पायलट को बनाया महासचिव

वहीं सचिन पायलट को महासचिव बनाया गया है साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र  कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया।

सचिन पायलट वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं तथा राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं. राजस्थान में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली है. इसी तरह छत्तीसगढ में भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा जिसके लिए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

हाल ही में हुई ताजा समीक्षा बैठकों में भी संगठन के बड़े नेताओं ने उनकी कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए थे. सैलजा पर पैसे लेकर टिकट बांटने तक के आरोप लग चुके हैं. इसी तरह कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके फैसलों पर सवाल खड़े किए जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा.

संभवत: इस नाराजगी को देखते हुए ही कांग्रेस आलाकमान ने अब सचिन पायलट को राज्य का प्रभारी बनाया है. जबकि कुमारी सैलजा को उत्तराखण्ड का प्रभार दिया गया है.

उनके आलोचक इसे सैलजा को प्रमोशन ही बता रहे हैं. कहा जाता है कि जहां सरकार रहती है वहां कुमारी शैलजा को भेजा जाता है इसलिए अब उत्तराखंड भेजा गया है.

प्रदेश प्रभारी बदले जाने पर पूर्व CM भूपेश बघेल का बयान

सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभार मिला. सचिन पायलट का स्वागत करता हूं. युवा नेता हैं, निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ को लाभ मिलेगा.

Related posts

350 मिलियन डॉलर के ऋण समझौता

भारत सरकार से147.26 करोड़

यूपीआई के जरिए मिलेगे लोन