...

सतत् छत्तीसगढ़

Home Chhattisgarh News CG NEWS : सामान्य यातायात बाधित रहेगा

CG NEWS : सामान्य यातायात बाधित रहेगा

छत्रातीसगढ़ राजभवन के पास

by satat chhattisgarh
0 comment
Normal traffic will remain around Raj Bhavan, disrupted

प्रधानमंत्री का 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास

CG NEWS : आज 23 एवं 24 अप्रैल 2024 को प्रधानमंत्री, भारत सरकार की 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ बैठक। राजभवन में प्रवास एवं रात्रि विश्राम का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 23 अप्रैल को शाम 06-08 बजे के बीच माना एयरपोर्ट से फंडहर चौक एक्सप्रेस-वे, शंकर नगर चौक से भगत सिंह चौक जी.ई. होते हुए राजभवन आयेंगे। रोड और कल 24 अप्रैल को सुबह 08-10 बजे के बीच इसी रूट पर. वापस एयरपोर्ट जाएंगे. इस दौरान वीआईपी रोड पर सामान्य यातायात बाधित रहेगा और राम मंदिर से माना एयरपोर्ट तक वीआईपी रोड पर भी सामान्य यातायात बाधित रहेगा.

वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करके यात्रा कर सकते हैं

आज 23.04.2024 को उड़ान संख्या 6E801,6E885,6E2362, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN और 6E2794/287J से और कल 24.04.2024 को उड़ान संख्या 6E669, 6E5073, UK7 94, 6E6219, 6E6521 और 6E6219 यात्री प्रस्थान कर रहे हैं *रूट डायवर्जन को ध्यान में रखते हुए घर से अतिरिक्त समय लेना चाहिए* और निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करके यात्रा कर सकते हैं:-
01. माना एयरपोर्ट जाने के लिए माना कैम्प से पचपेड़ीनाका चौक/कैनाल रोड, लालपुर-देवपुरी (धमतरी रोड) होते हुए पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर एयरपोर्ट में प्रवेश कर सकेंगे।
02. जी.ई. रोड से मैग्नेटो मॉल-लाभांडी चौक-जोरा से सेरीखेड़ी होते हुए नया रायपुर प्रवेश मार्ग, जैनम भवन रोड होते हुए पुराने टर्मिनल में वाहन पार्क कर एयरपोर्ट में प्रवेश कर सकेंगे।

राजभवन की व्यवस्थाएँ

आज 23 अप्रैल 2024 को प्रधानमंत्री, भारत सरकार, छत्तीसगढ़। रात्रिकालीन कार्यक्रम राजभवन में प्रस्तावित है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आज 23 अप्रैल को शाम 04 बजे से कल 24 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास निम्नलिखित मार्गों पर सामान्य

यातायात बाधित रहेगा

01.कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर
02.खजाना चौक से राजभवन की ओर
03.पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर
04. विद्युत कार्यालय तिराहा से राजभवन की ओर।
05. ⁠बंजारी चौक राजभवन की ओर

रायपुर पुलिस की अपील

रायपुर पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से वीआईपी रूट और उपरोक्त मार्गों पर यातायात बाधित रहेगा. असुविधा से बचने के लिए कृपया सुचारू परिवहन के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

You may also like

managed by Nagendra dubey
Chief editor  Nagendra dubey

Subscribe

Subscribe our newsletter for latest news, service & promo. Let's stay updated!

Copyright © satatchhattisgarh.com by RSDP Technologies 

Translate »
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00