प्याज का बफर स्टाक 3 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 5 लाख मीट्रिक टन , एनसीसीएफ कल से 25 रुपये प्रति किलो के खुदरा मूल्य पर प्याज बेचेगा

केंद्र सरकार ने इस वर्ष प्‍याज की बम्‍पर खरीद करते हुए इसका अतिरिक्‍त भंडार तीन लाख मीट्रिक टन से बढाकर पांच लाख मीट्रिक टन करने का फैसला किया है। उपभोक्‍ता मामलों के विभाग ने राष्‍ट्रीय सहकारिता उपभोक्‍ता महासंघ – एनसीसीएफ और राष्‍ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ – नेफेड से एक- एक लाख मीट्रिक टन अतिरिक्‍त प्‍याज खरीदने को कहा है ताकि ज्‍यादा खपत वाले क्षेत्रों में इनकी आपूर्ति की जा सके।

https://satatchhattisgarh.com/opinion-poll/

लगभग 1400 मीट्रिक टन प्याज बाजार में जा चुका है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि अतिरिक्‍त भंडार से प्याज की आपूर्ति उन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को शुरु कर दी गई है जहां के बाजारों में इसकी खुदरा कीमतें अखिल भारतीय औसत से ऊपर या पिछले महीने की तुलना में काफी अधिक हैं। मंत्रालय के अनुसार अब तक लगभग 1400 मीट्रिक टन प्याज जारी किया जा चुका है।

25 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से मिलेगा प्‍याज

इसके अलावा कल से खुदरा दुकानों और एनसीसीएफ की मोबाइल वैन के माध्यम से उपभोक्ताओं को 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर भी प्‍याज उपलब्ध कराया जा रहा है। आने वाले समय में कुछ अन्य एजेंसियों और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के जरिए भी प्याज की खुदरा बिक्री की जाएगी।मंत्रालय ने कहा है कि घरेलू बाजार में प्‍याज की उपलब्‍धता बढाने और इसकी बढती कीमतों को निय‍ंत्रित करने के लिए इसके निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्‍क लगा दिया है।

https://www.linkedin.com/help/linkedin/?trk=p_settings_helpcenter_globalnav_android

मोबाइल वैन के माध्यम से होगी बिक्री ।

प्रमुख बाजारों में जारी करने के अलावा, बफर से प्याज कल यानी सोमवार 21 अगस्त 2023 से खुदरा दुकानों और एनसीसीएफ की मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।”

Related posts

बेस्ट ऑफ बस्ती अवार्ड्स से सम्मानित हुए

दैनिक राशिफल और भाग्य अंक

AAP ने उतारे सबसे अधिक उम्मीदवार