...

पापा विधायक हैं हमारे… AAP MLA

अपने रिश्तेदारों के कद या ओहदे का फायदा उठाकर कई लोग धौंस दिखाते है। ऐसा ही एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से सामने आया है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) के बेटे ने अपने पिता की विधायकी की धौंस दिखाई। उसने पुलिस (Police) से बदतमीजी करते हुए कहा कि ऐसे कैसे चालान काटोगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

दरअसल, दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) को लेकर जगह जगह चेकिंग अभियान चला रही है। इस कड़ी में जामिया नगर के एएसआई और एसएचओ अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी बाटला हाउस में नफीस रोड पर बुलेट पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड से जा रहे थे। गाड़ी पर मॉडिफाई साइलेंस भी लगा हुआ था। पुलिस ने बाइक सवार को रोका। जब लाइसेंस और RC मांगी तो नहीं दिखा पाए।

पिता की विधायकी की दिखाई धौंस

पुलिस के रोकने पर उसने कहा कि हमारे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि अपने स्टाफ की मदद से दोनों को रोका और जांच शुरू की। पूछताछ में बाइक चला रहे लड़के ने खुद को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया। उसने पुलिस से कहा कि मेरी बाइक इसलिए रोकी गई है, क्योंकि इस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह लगा हुआ है। इस दौरान लड़के ने पुलिस से बदतमीजी भी की।

बाइक छोड़कर भागे

बाइक ड्राइव करने वाले लड़के ने कहा कि उसे लाइसेंस और RC की जरूरत नहीं है। क्योंकि वह यहां के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। इतना ही नहीं लड़के ने पुलिस से कहा कि उसका चालान कैसे किया जा सकता है और अपने विधायक पिता को फोन लगा दिया। पुलिस के मुताबिक, लड़के ने विधायक अमानतुल्लाह को फोन कर उनकी बात SHO से कराई, जिस पर विधायक ने भड़कते हुए कहा कि मुझे भी बंद कर दो। मौका पाते ही दोनों लड़के नाम-पता बताए बिना बाइक छोड़कर वहां से भाग निकले।

फिलहाल पुलिस ने बाइक को जब्त कर मालखाने में भेज दिया है। वहीं मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना बेलमेट, लाइसेंस और RC के गाड़ी चलाने के साथ जिगजैग ड्राइव करने का मामला दर्ज किया है। वैरिफिकेशन के बाद बाइक मालिक को कोर्ट की तारीख के बारे में बताया जाएगा।

पहले भी हो चुकी है FIR

आपको बता दें कि अमानतुल्लाह के बेटे अनस पर पहले भी एक एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अनस पर नोएडा में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप लगा था। तब अनस पर नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की थी। इस केस में वह कई दिनों तक फरार भी था। एक बार फिर अनस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

AAP ने उतारे सबसे अधिक उम्मीदवार

मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई

आवश्यक वस्तुओं की दिक्कत नहीं होनी चाहिए