पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा-2024

प्रदेश की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की 2024 के लिए वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन 15 दिसंबर से प्रारंभ हो रहे हैं । 12 दिसंबर को विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगी।

विगत वर्ष वार्षिक परीक्षा में लगभग डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की परीक्षा दी थी, इस वर्ष भी लगभग डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के आवेदन करने का अनुमान है। वार्षिक परीक्षा के तहत बीकॉम, बीएससी, बीसीए के अलावा अन्य विभिन्न विषयों की परीक्षा होगी।

सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन 5 जनवरी तक किए जा सकेंगे, 5 तारीख के बाद विलंब के साथ आवेदन 13 जनवरी तक भरे जाएंगे । यूनिवर्सिटी प्रशासन के तरफ से कहा गया है, कि स्नातक के प्रथम वर्ष में ही पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा देना अनिवार्य है । इसलिए आवेदन करते समय छात्रा-छात्राएं इस विषय का चयन करें।

विद्याविकास स्कॉलरशिप

परीक्षा शुल्क

  • बीए,बीए क्लासिक, बी काम के नियमित व भूतपूर्व छात्रों के लिए ₹1100 प्राइवेट के लिए 1610 रुपए और पूरक की फीस 820 रुपए रखी गई है।
  • बीएससी, बीएससी होम साइंस नियमित और भूतपूर्व के लिए 1130 प्राइवेट के लिए 1610 और पूरक के लिए 1075 फीस निर्धारित की गई है।
  • बीसीए नियमित व भूतपूर्व छात्रों के लिए  1810 और पूरक के लिए 1075 निर्धारित किया गया है।
  • एमए , एम्ए कॉम ,एम्एससी गणित की परीक्षा के लिए  प्राइवेट व भूतपूर्व छात्रों के लिए 1610 रुपए है।
  • सभी सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 1190 रुपये है ।
  • जबकि बीपीई नियमित व भूतपूर्व छात्रों की फीस 2095 और पूरक की 1120 रुपए है।
  • इसके अलावा विश्वविद्यालय की अन्य शुल्क भी दे होंगे।विश्वविद्यालय के तरफ जारी अधिसूचना के अनुसार 5 जनवरी तक फॉर्म भरे जा सकते हैं।

Related posts

दोनों उप मुख्यमंत्री पहुँचे लोहारीडीह

तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन

नक्सल पीड़ितों ने रखी अपनी पीड़ा