...

संसद में फिर हमला,22 साल बाद फिर संसद की सुरक्षा पर उठे सवाल

भारतीय संसद पर 13 दिसंबर

आज से ठीक 22 साल पहले देश की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक मानी जाने वाली भारतीय संसद पर 13 दिसंबर को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला कर दिया था. लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों ने संसद भवन पर हमला कर दिया.

बुधवार को संसद पर हमले की 22वीं बरसी है। संसद हमले की बरसी पर संसद की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. संसद की कार्यवाही के दौरान दो शख्स अचानक दर्शक दीर्घा से निकलकर लोकसभा सांसदों की सीटों पर चढ़ गए. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सांसदों ने घटना को डरावना बताया. ठीक 22 साल बाद वैसी ही दहशत सामने आई।

संसद की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को अचानक सदन में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अचानक दर्शक दीर्घा से 2 युवक सदन में कूद पड़े. कूदते ही दोनों युवक आगे की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया.

लोकसभा में मौजूद सांसदों ने बताया कि दोनों युवकों के हाथ में स्मोक क्रैकर था. दोनों युवकों ने संसद के अंदर स्मोक क्रैकर जलाया और इसके बाद लोकसभा के अंदर हर तरफ धुआं फैल गया. कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, ‘अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में स्मोक क्रैकर थे. इन स्मोक क्रैकर्स से पीला धुआं निकल रहा था. उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था. कुछ नारे लगा रहे थे. धुआं जहरीला हो सकता था. यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है.’

मुख्यमंत्री आदिवासी समाज चुनौतियों को समझेंगे – श्री अरविंद नेताम

उस समय सदन में मौजूद सांसदों ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने जूते से कुछ निकालने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक जूते में स्मोक क्रैकर या टियर गैस स्प्रे लेकर पहुंचे थे. कई सांसदों ने यह भी बताया कि उस समय सदन के अंदर पीला सा धुंआ भी नजर आया. सांसदों ने दोनों को पकड़ कर सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया.

लोकसभा दानिश अली ने बताया, ‘पब्लिक गैलरी से लोग कूदे, जिसके बाद धुंआ फैल गया. अफरातफरी मच गई. उन लोगों को सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया. एक को मैंने भी पकड़ा था. जिस युवक को मैंने पकड़ा था, उसके पास पर उसका नाम सागर लिखा था और वो मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा का गेस्ट था.’

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि शून्यकाल के दौरान दोनों युवक दर्शक गैलरी से कूद गए. इस दौरान उनके द्वारा कुछ फेंका गया, जिससे गैस निकल रही थी.

 

संसद भवन के बाहर स्मोक क्रैकर के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे 2 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने परिवहन भवन के सामने से हिरासत में लिया है. पुलिस ने एक एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है, जो रंगीन धुएं के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. गिरफ्तार महिला की पहचान हिसार के रेड स्क्वेयर मार्केट की रहने वाली 42 वर्षीय कौर सिंह की बेटी नीलम के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे व्यक्ति की पहचान लातूर के धनराज शिंदे के बेटे अमोल शिंदे के रूप में हुई है.

Related posts

एग्रीकल्चर लीडरशिप कांक्लेव-2025

पूरी सरकार “किसानों के हित में” फिर भी …

सेवा,शुल्क और सेल्स के चौराहे पर चिकित्सा