UPSC NEWS : यूपीएससी मेन्स-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार छत्तीसगढ़ से चार प्रतिभागियों ने परीक्षा में जगह बनाने में सफलता हासिल की है. इनमें अनुषा पिल्लई, अभिषेक डेंगे, प्रीतेश सिंह राजपूत और रश्मी पैकरा शामिल हैं।
परीक्षा के माध्यम से कुल 1016 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। इनमें से 15 लड़के और 5 लड़कियों ने टॉप-20 में अपनी जगह बनाई है. सूची में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव पहले स्थान पर हैं, जबकि अनिमेष प्रधान दूसरे और डोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे स्थान पर हैं।
परीक्षा में 202वीं रैंक हासिल करने वाली अनुषा पिल्लई आईएएस रेनू पिल्लई और आईपीएस संजय पिल्लई की बेटी हैं। अनुषा से पहले पिल्लई दंपत्ति के बेटे अक्षय पिल्लई ने यूपीएससी 2021 में 51वीं रैंक हासिल की थी। फिलहाल अक्षय पिल्लई उड़ीसा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
वाही मुंगेली जिले के लोरमी के मझगांव निवासी प्रीतेश सिंह राजपूत ने दूसरे प्रयास में 697वीं रैंक हासिल कर सफलता हासिल की है. आपको बता दें कि प्रीतेश ने लगातार दूसरे प्रयास में यह रैंक हासिल की है। यूपीएससी में चयनित प्रीतेश सिंह राजपूत ने कक्षा 5 तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से की, कक्षा 12 तक की पढ़ाई लोरमी के महाराणा प्रताप स्कूल से पूरी करने के बाद उन्होंने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई की. सीजीपीएससी की तैयारी के बाद अप्रैल 2022 में उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हो गया और वे मनेंद्रगढ़ में कार्यरत हैं। प्रीतेश सिंह की इस सफलता से मुंगेली जिले सहित लोरमी क्षेत्र और परिजनों में खुशी की लहर देखी जा रही है. उधर, परीक्षा परिणाम आने के बाद लोग प्रीतेश सिंह राजपूत के घर बधाई देने पहुंच रहे हैं.
लोरमी निवासी प्रीतेश वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। एनआईटी पासआउट अभिषेक डेंगे रायपुर के रहने वाले हैं और रश्मी पैकरा बलरामपुर की रहने वाली हैं।