कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार 02 सितम्बर को रायपुर दौरे पर रहेंगे। जहाँ दोपहर 1 बजे मेला ग्राउंड नवा रायपुर में विशाल जनसभा शामिल राजीव युवा मितान सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो प्रदेशभर से आए युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। कांग्रेस युवाओं को नवा रायपुर लाने के लिए बस्तर से सरगुजा तक के युवाओं की भागीदारी तय की है। भारी भीड़ को देखते हुए ही नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में इस सम्मेलन की तैयारी की गई है। पूर्व अध्यक्ष के इस दौरे को लेकर तैयारी जोरों पर है। कांग्रेस इस सम्मेलन को सफल बनाने में जुटी हुई है।
?ref_src=twsrc%5Etfw">September 1, 2023सशक्त युवा
नए छत्तीसगढ़ की पहचानछत्तीसगढ़ सरकार "राजीव युवा मितान क्लब" के माध्यम से युवाओं का चहुंमुखी विकास कर रही है।
राजधानी रायपुर में कल 2 सितंबर को "राजीव युवा मितान सम्मेलन" का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में सांसद श्री राहुल गांधी युवाओं से सीधे संवाद कर उनसे अनुभव… pic.twitter.com/OeTgh2MkQY
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO)
सशक्त युवा
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 1, 2023
नए छत्तीसगढ़ की पहचान
छत्तीसगढ़ सरकार "राजीव युवा मितान क्लब" के माध्यम से युवाओं का चहुंमुखी विकास कर रही है।
राजधानी रायपुर में कल 2 सितंबर को "राजीव युवा मितान सम्मेलन" का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में सांसद श्री राहुल गांधी युवाओं से सीधे संवाद कर उनसे अनुभव… pic.twitter.com/OeTgh2MkQY
सीएम भूपेश ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार की शाम को मेला ग्राउंड में होने जा रहे प्रदेश स्तरीय राजीव युवा मितान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, आईजी रतनलाल डांगी आदि मौजूद रहे।
दीपक बैज के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का पहला कार्यक्रम।
छत्तीसगढ़ में करीब दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर एक डेढ़ महीने बाद चुनावी शंखनाद होने के बाद आचार संहिता लग सकती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सत्ताधारी दल की नजर यूथ वोटर्स पर हैं। जो किसी भी पार्टी की जीत और हार का समीकरण बदल सकते हैं। छत्तीसगढ़ में करीब 48 लाख ऐसे युवाओं के वोट बैंक हैं, जिनकी उम्र 18 से 29 साल के बीच है। इस वजह से बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नजर युवाओं पर हैं। और युवाओं को साधने की पूरी कोशिश की जा रही है।
राहुल गांधी की सभा इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। राहुल खुद को युवाओं के नेता भी बताते है। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री जगह जगह पर जाकर पहले ही युवाओ से सीधा संवाद स्थापित कर चुके है। फिलहाल राज्य में पार्टी के युवा अध्यक्ष है। दीपक बैज के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का पहला कार्यक्रम होने वाली है।
दो हजार शिक्षकों को कार्यक्रम में राहुल गांधी सौपेंगे नियुक्ति पत्र।
सम्मेलन में राजीव युवा मितान सम्मेलन में कल 02 सितम्बर को 2000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। ये शिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से सीधी भर्ती से नियुक्त किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में बस्तर और सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को प्रतीक स्वरूप नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।