Election : बिहार में सीटों का बंटवारा

बीजेपी 17-जेडीयू 16, एलजेपी पांच

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में बिहार की सीटों का बंटवारा हो गया है. सोमवार शाम को दिल्ली में एनडीए की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान किया. उन्होंने ‘अमर उजाला’ की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी 17 सीटों पर, जनता दल यूनाइटेड 16 सीटों पर और लोक जनशक्ति पार्टी पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट दी गई है.

एक-एक सीट मांझी और कुशवाहा को

बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगुसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर समेत 17 सीटों पर बीजेपी जीतेगी. , और सासाराम। लेकिन चुनाव लड़ेंगे. जेडीयू वाल्मिकी नगर, सीतामढी, शिवहर, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और सीवान में चुनाव लड़ेगी. एलजेपी (रा) वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई सीट से चुनाव लड़ेगी. मांझी की पार्टी गया से और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी काराकाट सीट से चुनाव लड़ेगी.

पशुपति पारस का कोई  जिक्र नहीं

सीट बंटवारे के ऐलान के वक्त राष्ट्रीय लोकशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस का जिक्र तक नहीं किया गया. तीन दिन पहले पशुपति पारस ने दिल्ली में हाजीपुर, समस्तीपुर और नवादा में अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए थे. बीजेपी ने हाजीपुर और समस्तीपुर चिराग को दे दिया. नवादा सीट उन्होंने अपने पास रखी. अब देखना ये होगा कि पारस का अगला कदम क्या होता है.
एनडीए ने पशुपति पारस को छोड़ा महागठबंधन में शामिल?

40 की 40 सीटें जीतेंगे

सीट बंटवारे के ऐलान से पहले विनोद तावड़े ने कहा कि पार्टी का चुनाव चिह्न भले ही अलग-अलग हो, लेकिन एनडीए के सभी दल सभी 40 सीटों पर अपनी पूरी ताकत लगाएंगे. हम 40 की 40 सीटें जीतेंगे. एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि एलजेपी (रामविलास) को पांच सीटें मिली हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी समेत सभी दलों को धन्यवाद देता हूं.’ जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि जेडीयू को 16 सीटें मिली हैं. 2024 के चुनाव में एनडीए बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेगी.

Related posts

350 मिलियन डॉलर के ऋण समझौता

भारत सरकार से147.26 करोड़

यूपीआई के जरिए मिलेगे लोन