दूसरी लिस्ट में भी कई विधायकों की टिकट काट सकती है कांग्रेस
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जल्द जारी होने की उम्मीद की जा रही है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी इस बार भी बड़े पैमाने पर अपने सिटिंग विधायकों की टिकट काटने की तैयारी कर ली है ।
ज्ञात हो की कांग्रेस की पहली सूची में 8 विधायकों की टिकट कटी थी । जिसमे नवागढ़ से गुरु दयाल सिंह के बदले मंत्री गुरु रुद्र कुमार को टिकट दी गई है। पंडरिया से ममता चंद्राकर के बदले निलकंठ चंद्रवंशी को मौका मिला है । वहीं कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर रिपीट किए गए हैं। साथ ही खैरागढ़ यशोदा वर्मा, डोंगरगांव से दलेश्वर साहू, मोहला-मानपुर से इंद्र शाह मांडवी, भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी, केशकाल से संत राम नेताम, कोंडागांव से मोहन मरकाम, नारायणपुर से चंदन कश्यप, बस्तर से लखेश्वर बघेल, बीजापुर से विक्रम मांडवी और कोंटा से कवासी लखमा को रिपीट किया गया है।
इन विधायकों की खतरे में है टिकट
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद, मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कसडोल विधायक शंकुतला साहू, जशपुर विधायक विनय भगत, प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह, प्रतापपुर विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा,रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, धरसींवा विधायक अनिता शर्मा, सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव का नाम निकलकर सामने आया है।