लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी महिला आरक्षण बिल पास
संसद के विशेष सत्रमें चौथे दिन राज्यसभा में भी महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) सर्वसम्मति से पास हो गया है। बिल के खिलाफ किसी ने वोट नहीं दिया। संसद में मौजूद सभी 214 सांसदों ने बिल का समर्थन किया। अब यह बिल राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। उनकी मंजूरी मिलते ही यह कानून बन जाएगा। यह बिल लोकसभा में बुधवार को पास हुआ था। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद महिलाओं को लोकसभा के साथ साथ विधानसभाओं में 33% आरक्षण मिलना शुरू हो जायेगा ।
नारी शक्ति वंदन विधेयक पास होने केतुरंत ही राज्यसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
चंद्रयान 3 की सफलता पर चर्चा के बाद लोकसभा को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वसम्मति से बिल पास होने पर खुशी जहीर की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की सभी सांसदों ने अपने बयान के शुरुआत में कहा कि मैं बिल का समर्थन करता हूं। इसके लिए सबका आभार। यह भावना देश के जन-जन में आत्मविश्वास पैदा करेगी। सभी सांसदों और दलों ने बहुत अहम भूमिका निभाई है।
60 सांसदों ने अपने विचार रखे
महिला आरक्षण बिल पर पक्ष और विपक्ष दोनों को मिलाकर कुल 60 सदस्यों ने अपने विचार रखें