...

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज

Politics of Chhattisgarh : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल के तीन बड़े चेहरों के साथ बुधवार सुबह करीब 9 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरी । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी सीएम के साथ आज दिल्ली रवाना हुए । उपमुख्यमंत्री अरुण साव  रात की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेंगे।

दिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान

दिल्ली रवाना हो रहे है,, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ जाना हो रहा है,,
दिल्ली में मंत्रिगण से मुलाकात होगी,,
वहां मंत्रीगण से मुलाकात करेंगे,,
गृहमंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने का समय मिला है उनसे मुलाकात करेंगे,,

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे

Politics of Chhattisgarh :  मुख्यमंत्री के दिल्ली कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आपको बता दें कि 21 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद मंत्री पद पर नियुक्ति और निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर नई दिल्ली में चर्चा होने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री साय बुधवार रात को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। आपको बता दें कि राज्य मंत्रिमंडल में 2 मंत्री पद खाली हैं। एक पद पहले से ही खाली रखा गया था, जबकि दूसरा पद वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे से खाली हुआ है।

जनदर्शन स्थगित कर दिया गया

Politics of Chhattisgarh : मुख्यमंत्री निवास पर गुरुवार 18 जुलाई को होने वाला जनदर्शन स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के नई दिल्ली दौरे के कारण बुधवार को प्रस्तावित कार्यक्रम को अगले सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री ने न्यू सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ विजन 2047 तैयार करने के लिए राज्य नीति आयोग द्वारा आयोजित मोर सपना मोर विकासशील छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं और बुद्धिजीवियों ने अपने विचार साझा किए।

Related posts

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को पुरस्कार

छायाचित्र प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

हमारी सरकार का संकल्प विकसित छत्तीसगढ़