मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से बच्चों ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान जशपुर जिले से आए बच्चों ने बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. कक्षा 11वीं की छात्रा साक्षी कुजूर और छात्र राहुल यादव ने बताया कि हाल ही में उन्होंने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के एक्सपोजर का दौरा किया. उन्होंने बताया कि शैक्षिक भ्रमण के दौरान अंतरिक्ष केंद्र के मिशन कमांड सेंटर, कमांड सेंटर में देश के वैज्ञानिकों और रॉकेट लॉन्च, कमांड कंसोल के संचालन, रॉकेट लॉन्च के सभी चरण, पृथक्करण, उपग्रह और अंतरिक्ष यात्री के साथ तैनाती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मानवयुक्त मिशन की लैंडिंग दी गई. ऑन बोर्ड कैमरे की वीडियो फुटेज भी देखी। बच्चों ने बताया कि आईआईटी मद्रास के शैक्षणिक दौरे के दौरान हमने आईआईटी मद्रास के हेरिटेज सेंटर का भी दौरा किया. इस दौरान मद्रास आईआईटी की स्थापना, 1959 से 2023 तक आईआईटी की यात्रा, सफलता की कहानी, आईआईटी का भौगोलिक क्षेत्र और इसके भीतर की वनस्पतियों और जीवों के बारे में ऑडियो विजुअल जानकारी दी गई।
सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच हुई चर्चा और सदन की कार्यवाही को देखा.
विधानसभा पहुंचे बच्चों को प्रश्नकाल, शून्यकाल, बजट भाषण और सदन में विपक्ष की भूमिका समेत विधानसभा में होने वाली सभी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई. बच्चों को बताया गया कि लोकतंत्र के स्तंभ विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका हैं। आज बच्चों को विधायिका के स्तंभ विधान सभा के बारे में जानने का अवसर मिला।
टीवी पर असेंबली देखने वाले बच्चों ने आज असेंबली को लाइव देखा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दौरे को यादगार बनाने के लिए विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ ने उनके साथ तस्वीरें भी लीं। विद्यार्थियों ने कहा कि आज उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उनका सपना साकार हो गया है. अब तक उन्होंने विधानसभा के बारे में किताबों और टेलीविजन में पढ़ा था, आज पहली बार उन्हें इसके बारे में देखने और जानने को मिला। छात्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई. इस अवसर पर विधायक श्रीमती गोमती साय एवं श्रीमती रायमुनी भगत भी उपस्थित थीं।
विधानसभा की कार्रवाई देख उत्साहित हुए बच्चे
जशपुर के स्कूली बच्चों ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन का संचालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को देखा। विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के तर्क वितर्क को देखकर बच्चे उत्साहित थे। राज्य के लोकतंत्र के इस मंदिर को देखकर बच्चों ने कहा उनका सपना पूरा हो गया। जशपुर जिले से पहुँचे बच्चों के लिए आज का दिन यादगार रहा।