...

डोनाल्ड ट्रंप के कान को छूकर निकल गई, गोली

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारी गई है। उनके दाहिने कान पर गोली लगी है, लेकिन वे सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। घटना भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4 बजे की है। तब अमेरिका में शनिवार शाम करीब 6.30 बजे थे। ट्रंप अमेरिका के पेन्सिलवेनिया राज्य के बटलर शहर में चुनावी रैली कर रहे थे। ट्रंप मंच पर आए और बोलना शुरू किया- ‘देखो क्या हुआ’…और फायरिंग की आवाज आने लगी। चीख-पुकार मच गई, चौंके ट्रंप ने अपना दाहिना हाथ कान पर रखा और नीचे झुक गए।

इस बीच सुरक्षा गार्ड घेरा बना लेते हैं। ट्रंप खड़े हो जाते हैं, उनके कान और चेहरा खून से लथपथ हो जाता है, वे अपनी दाहिनी मुट्ठी बंद करके कुछ कहने की कोशिश करते हैं। तभी गार्ड उन्हें घेर लेते हैं और कार में डालकर ले जाते हैं। रैली में मौजूद एक व्यक्ति की फायरिंग में मौत हो गई है। 2 गंभीर रूप से घायल हैं। पेन्सिलवेनिया पुलिस ने बताया कि ट्रंप पर करीब 400 फीट दूर स्थित एक इमारत की छत से फायरिंग की गई। AR-15 राइफल से 8 राउंड फायर किए गए। पहले राउंड में 3 और दूसरे राउंड में 5 गोलियां चलीं। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध शूटर मारा गया है। उसकी उम्र 20 साल थी। हमले के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।

डोनाल्ड ट्रंप पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे. इस दौरान एक के बाद एक कई गोलियां चली, लेकिन सीक्रेट सर्विस एजेंट्स तुरंत पूर्व राष्ट्रपति को रैली मंच से उतारकर ले गए. हमले के बाद ट्रंप को अपने दाएं कान पर हाथ रखे देखा गया और उनके कान से खून निकल रहा था.थॉमस मैथ्यू क्रूक्स  के हमले में डोनाल्ड ट्रंप  के कान से गोली छूते हुए निकल गई थी और पीछे खड़े उनके एक समर्थक को लगी थी, जिसमें उसकी मौत हो गई. पेंसिल्वेनिया की रैली में गोलीबारी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मुझे तुरंत पता चल गया था कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि मैंने एक तेज आवाज सुनी, गोलियां चलीं और तुरंत महसूस किया कि गोली मेरी कान की त्वचा को चीरती हुई निकल गई है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह शॉकिंग है कि हमारे देश में ऐसी घटना हो सकती हैं.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की कड़ी निंदा की

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मगंल कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिका की जनता के साथ हैं।

https://x.com/narendramodi/status/1812315611940176344?t=DK07QKu3J1Ywp_RjfpKlNg&s=19

Related posts

सुपर 8 का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका की जीत

TOP NEWS : सऊदी अरब ने पाकिस्तान को दी नसीहत

नरेंद्र मोदी का तीसरी बार पीएम बनना लगभग तय