सीआरपीएफ ने खुलवाया कपाट
भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण और श्री राम लला की स्थापना का जश्न पूरा देश मना रहा है। वहीं, नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत केरलापेंडा नामक गांव है, जहां 21 साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री राम के मंदिर के कपाट क्षेत्र में शिविर स्थापित किया गया. जिसे नक्सलियों ने बंद कर दिया था, जिसे सीआरपीएफ जवानों की मदद से दोबारा खोला गया. : खोल दिया गया है।
सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र
मिली जानकारी के मुताबिक, सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के केरलापेंडा गांव के कुछ लोगों ने बताया कि यहां कई साल पहले भगवान श्रीराम का मंदिर बनाया गया था. मंदिर कब और किसने बनवाया, इसकी जानकारी ग्रामीण नहीं दे सके। लेकिन वर्ष 2003 के आसपास नक्सलियों ने उक्त मंदिर को बंद करने का फरमान जारी कर दिया था. कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नक्सलियों के कहने पर करीब 21 साल तक मंदिर को बंद रखा गया, लेकिन गांव के एक परिवार के सदस्य नक्सलियों से बचते हुए हर दिन मंदिर के बाहर पूजा-अर्चना करते रहे.
नया कैंप खोला है. सुरक्षा बलों ने
हाल ही में सीआरपीएफ और सुकमा पुलिस ने केरलपेंडा के पास लाखापाल में एक नया कैंप खोला है. सुरक्षा बलों के कैंप खोलने के बाद जवान ग्रामीणों का हालचाल पूछने पहुंचे. इस बीच, ग्रामीणों ने सीआरपीएफ जवानों को मंदिर के बारे में जानकारी दी और उनसे मंदिर को फिर से खोलने का अनुरोध किया। जिसके बाद सीआरपीएफ 74वीं बटालियन के जवानों ने मंदिर परिसर में ही ग्रामीणों के लिए मेडिकल कैंप लगाया और इस दौरान भगवान श्री राम के मंदिर की साफ-सफाई भी की. मंदिर की सफाई में जवानों के साथ-साथ गांव वालों ने भी हिस्सा लिया और मंदिर की सफाई के बाद मंदिर के दरवाजे खोल दिए गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मंदिर में पूजा की और सीआरपीएफ मेडिकल कैंप में इलाज और दवा भी ली.