CG NEWS : बस्तर में 2.6 फीसदी कम हुआ मतदान

वोटिंग में इतनी तेज गिरावट  पर पार्टियां मंथन करने लगती हैं

lok sabha election 2024 : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार शाम 5 बजे तक 63.41 फीसदी मतदान का आंकड़ा आया है. हालांकि, उम्मीद है कि देर रात तक आने वाले आंकड़ों से वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनाव के बराबर ही पहुंच जाएगा. पिछले चुनाव में बस्तर लोकसभा में 66.04 फीसदी वोटिंग हुई थी. बस्तर लोकसभा की शहरी सीट जगदलपुर में पिछले चुनाव से 12.06 फीसदी कम वोटिंग हुई. बस्तर में यह गिरावट 8.5 प्रतिशत और नारायणपुर में 5.46 प्रतिशत रही। दंतेवाड़ा में 10.35 फीसदी वोटिंग हुई. कवासी लखमा के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव की तुलना में करीब चार फीसदी ज्यादा वोट पड़े. बाकी सभी छह सीटों पर वोटिंग कम रही.

यूबीजीएल का एक जवान शहीद, एक असिस्टेंट कमांडेंट घायल

बीजापुर जिले में अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) का एक गोला दुर्घटनावश फट गया, जिससे चुनाव सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान देवेंद्र कुमार की मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम उसूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगम गांव में एक मतदान केंद्र के पास अभियान पर निकली थी।

एक अन्य घटना में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के फटने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक कमांडेंट मनु एचसी घायल हो गए। उनका बायां पैर और हाथ जख्मी हो गया. यह घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका मतदान केंद्र के पास उस वक्त हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम मतदान के मद्देनजर इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

Related posts

बस्तर की बेटी को देश का सर्वोच्च कृषि सम्मान

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने

रायपुर : 14 अप्रैल जयंती पर विशेष :