...

सतत् छत्तीसगढ़

Home LifestyleAstrologers साप्ताहिक राशिफल

साप्ताहिक राशिफल

by satat chhattisgarh
0 comment

25 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2023

मेष

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह लोगों के साथ बात-व्यवहार करते समय इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं तो किसी व्यक्ति विशेष के साथ वर्षों से बने संबंध में दरार पड़ सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं। मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह न सिर्फ अपने संबंधों का बल्कि अपनी सेहत का भी ख्याल रखना चाहिए। सप्ताह के मध्य में आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं या फिर कोई पुराना रोग उभर कर आपको शारीरिक एवं मानसिक कष्ट दे सकता है। यदि आप इस संबंध में भी जरा भी लापरवाही करते हैं तो आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। करियर-कारोबार में कोई भी बड़ा निर्णय असमंजस की स्थिति में लेने से बचें। विशेष रूप से यदि आप नौकरी में बदलाव या कारोबार में विस्तार आदि की सोच रहे हैं तो अपने शुभचिंतकों या फिर विशेषज्ञों की राय लेना बिल्कुल न भूलें। सप्ताह के उत्तरार्ध में धार्मिक-मांगलिक आयोजनों में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इस दौरान किसी तीर्थ स्थल की यात्रा का सौभाग्य भी प्राप्त हो सकता है। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके अनुकूल रहने वाला है लेकिन उतावलेपन या फिर लव पार्टनर की अनदेखी से बचें। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

वृषभ

वृष राशि वालों को इस सप्ताह सोचे हुए काम समय पर करने और मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ेगा। सप्ताह की शुरुआत में घरेलू मसलों को हल करने या फिर भूमि-भवन से जुड़े विवाद के सिलसिले में जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस सप्ताह घर के किसी बुजुर्ग की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपना काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल नहीं करना चाहिए, अन्यथा न सिर्फ आपका बना-बनाया काम बिगड़ सकता है , कामकाजी महिलाओं को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र और घर के बीच सामंजस्य बिठाने में कुछेक दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको किसी आशंका या फिर कहें अज्ञात भय को लेकर मन में तनाव बना रह सकता है। इस दौरान वाहन सावधानी के साथ चलाएं अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है। नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सतर्क रहना चाहिए तथा किसी की छोटी-मोटी बात को तूल देने से बचना चाहिए। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से कोई बड़ा खर्च आने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस सप्ताह आपकी लव लाइफ में कोई टांग अड़ाने की कोशिश कर सकता है।

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह सोचे हुए काम को समय पर पूरा करने के लिए अपनी ऊर्जा और समय का खूब प्रबंधन करके चलना होगा। आपको उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता भी मिल सकती है क्योंकि इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए विशेष अवसर मिल सकते हैं। सप्ताह की शुरुआत में आपकी मुलाकात किसी प्रभावी व्यक्ति से हो सकती है, जिसकी मदद से न सिर्फ आपके अटके काम पूरे होंगे बल्कि आपको भविष्य में किसी बड़ी लाभकारी योजना से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त होगा। मिथुन राशि से जुड़े जो जातक परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं, उनका मन इस सप्ता पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है, लेकिन देखे हुए सपने को हकीकत में बदलने के लिए अंतत: आपको कठिन परिश्रम ही करना पड़ेगा। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आप आपको व्यवसाय के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं उम्मीद से ज्यादा लाभ प्रदान करने वाली साबित होगी। कारोबार में विस्तार की योजना पूरी होती हुई नजर आएगी और आपकी साख मार्केट में बढ़ेगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से ये सप्ताह आपके लिए अनुकूल है।

कर्क

कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है। नौकरीपेशा लोगों के सिर पर अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है, हालांकि ऐसा करते समय आपको अपने सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग भी पूरी तरह से प्राप्त होगा। यदि आप मार्केटिंग के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं या फिर कमीशन पर काम करते हैं तो आपको इस सप्ताह कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। टारगेट ओरिएंटेड काम करने वाले लोगों के काम समय से पूरे होंगे। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो आपको सप्ताह के उत्तरार्ध में धन का लेन-देन बेहद सावधानी के साथ करना चाहिए, अन्यथा थोड़ी सी भी लापरवाही आपके बड़े आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती है। यदि आप किसी योजना में धन निवेश करने की सोच रहें है या फिर आपका विचार कारोबार के विस्तार का है तो ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय लेना बिल्कुल न भूलें। इस दौरान आपकी कोशिश अपने काम को बेहतर तरीके से करने की होगी लेकिन आपके निजी जीवन से जुड़ी दिक्क्तें ऐसा करने में बाधक बन सकती हैं। इस दौरान आप अपने हक और दायित्व दोनों पर विशेष ध्यान दें। भूमि-भवन से जुड़े मसले को इग्नोर न करें अन्यथा आपको बाद में परेशानी झेलनी पड़ सकती है। प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें। जीवनसाथी की सेहत आपकी चिंता का विषय बन सकती है।

सिंह

सिंह राशि के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपके सिर पर कोई बड़ा खर्च भी आ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को किसी भूल के लिए अपने सीनियर के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। कारोबार में फंसे धन को निकालने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है तो वहीं बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। बाजार में आई मंदी भी आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में कुछेक अड़चनें आ सकती हैं। सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह चीजों को भली-भांति पढ़-समझकर ही किसी कागज पर दस्तखत करना चाहिए। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस दौरान जीवन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने और समस्याओं का हल निकालने में आपके मित्रगण मददगार साबित होंगे। इस दौरान आप अपनी छोटी-बड़ी उलझनों को एक-एक करके सुलझाने का प्रयास करेंगे। इस सप्ताह न सिर्फ आपको अपनी बल्कि अपने घर के बुर्जुग सदस्य की सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपका स्वास्थ्य दगा दे सकता है, ऐसे में इस दौरान अपनी दिनचर्या और खान-पान का विशेष ख्याल रखें। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास और मिठास को बनाए रखने के लिए अहंकार करने से बचें।

कन्या

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह आपको अपने काम किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचना चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में आप अपने करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के सपने संजोएंगे, लेकिन इसे साकार करने के लिए आपको उचित समय आने का इंतजार करना होगा। इस दौरान आपको घर की मरम्मत या सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज को खरीदने पर बड़ी धन-राशि खर्च करनी पड़ सकती है। जिसके चलते आपका बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। सप्ताह के मध्य में आपकी चिंता बढ़ते खर्च के साथ अपनी सेहत को लेकर भी रहेगी क्योंकि इस दौरान आप मौसमी बीमारी का शिकार हो सकते हैं या फिर आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है। ऐसे में इस दौरान आपको कामकाज के सिलसिले में की जाने वाली भागदौड़ के साथ अपने खान-पान और सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने संतान से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का समाधान निकलने पर राहत महसूस होगी। किसी व्यक्ति विशेष की मदद से आपकी पुरानी व लंबित पड़ी बड़ी समस्या का भी संतोषप्रद समाधान हो सकता है। यदि आपका अपने लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था तो इस सप्ताह किसी महिला मित्र की मदद से वह दूर हो जाएगा और एक बार फिर से आपके रिश्ते पटरी पर आ जाएंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

तुला

इस सप्ताह तुला राशि वालों को किसी के साथ बात-व्यवहार करते समय बहुत ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी।  इस सप्ताह आप अपनी जिम्मेदारी से भागने की बजाय उसका अच्छी तरह से निभाने का प्रयास करें। सप्ताह की शुरुआत में आपको पूर्व में किसी योजना में निवेश किए गये धन का विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी कारोबार में अच्छा मुनाफा मिल सकता है, लेकिन इस दौरान किसी जोखिम भरे निवेश से आपको बचना चाहिए। इस सप्ताह घर-परिवार से जुड़े किसी मसले को हल करने के लिए आपको जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। निजी मामलों को सुलझाते समय स्वजनों की भावनाओं और बड़ों के आत्मसम्मान की अनदेखी न करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अचानक से किसी लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कम फल देने वाली साबित हो सकती है, जिसके चलते आपके मन में थोड़ी निराशा रहेगी। इस दौरान आप आप अपने में कार्यों के अच्छे नतीजे पाने के बारे में खूब सोचेंगे लेकिन काम करने के प्रति आपका रूझान कम होगा। यदि आप परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं और मनचाही सफलता चाहते हैं तो आपको आलस्य छोड़कर कठिन परिश्रम करना ही होगा।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह की शुरुआत में ही आपको अपने करियर और कारोबार से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे, जिससे आपके भीतर आत्मविश्वास पैदा होगा और बहुत ज्यादा जोश-खरोश के अपने कार्यों को अंजाम देते हुए नजर आएंगे। सप्ताह के पूर्वार्ध में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपके जीवन का कोई बड़ा तनाव दूर होगा। इस दौरान संतान पक्ष से जुड़ी कोई उपलब्धि आपके मान-सम्मान का कारण बनेगी। आपको अपने पेशे में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त करेंगे। समाज में आपकी व्यक्तिगत साख में काफी ईजाफा होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय स्वजनों के साथ हंसी-खुशी बीतेगा। इस दौरान अचानक से पिकनिक-पर्यटन का प्रोग्राम बनेगा।महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो सप्ताह के अंत तक आप बिजनेस से जुड़ी कोई बड़ी डील को अंजाम दे सकते हैं। प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। इस सप्ताह विपरीत लिंग के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा। किसी के साथ हाल-फिलहाल में हुई मित्रता प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है।

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आप अपने करियर में बदलाव की योजना बना रहे हैं तो इस सप्ताह आपको कहीं से बेहतर आफर आ सकता है। यदि आप बेरोजगार हैं तो किसी मित्र या शुभचिंतक की मदद से अच्छी जगह पर नौकरी लग सकती है। नौकरीपेशा लोगों की तरह व्यवसाय से जुड़े लोग भी इस सप्ताह अपने गुडलक का पूरा आनंद उठाते हुए नजर आएंगे। सप्ताह की शुरुआत से कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। व्यवसाय से जुड़ी यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी।

कट्टरपन एक मानसिक बीमारी है-अजय तिवारी

इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय अपने मित्रों के साथ मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। इस सप्ताह आप स्वजनों के साथ जीवन का लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे। यदि आप विदेश से जुड़ा कोई कारोबार करते हैं या फिर विदेश में अपना करियर बनाने की योजना बना रहे हैं तो आपके राह में आ रही अड़चनें अप्रत्याशित रूप से दूर हो जाएंगी। आपकी न सिर्फ विदेश यात्रा का योग बनेगा बल्कि कोई बड़ा कांट्रैक्ट भी हाथ लग सकता है। यदि आप अभी तक सिंगल है तो आपकी लाइफ में इस सप्ताह किसी मनचाहे व्यक्ति की इंट्री हो सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ इस सप्ताह हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे। आपके प्रेम संबध को परिजन स्वीकार करते हुए उस पर विवाह की मुहर भी लगा सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।

मकर

मकर राशि वालों को इस सप्ताह जीवन से जुड़ा कोई भी कदम बहुत सोच-समझकर उठाने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह आप किसी भी कार्य में शार्टकट अपनाने से बचें अन्यथा आपको फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान वे आपके काम में बाधा डालने या फिर आपको आपके लक्ष्य से भटकाने की कोशिश कर सकते हैं। सप्ताह के पूर्वार्ध में आप अपनी शक्ति व अधिकार का सदुपयोग चाहकर भी नहीं कर पायेंगे क्योंकि इस दौरान आपको सीनियर से मनचाहा सहयोग और समर्थन नहीं मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी सप्ताह थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। आपको बाजार में फंसे धन को निकालने में दिक्कतें आ सकती हैं। इस दौरान बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने सेहत और संबंध दोनों का खूब ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान अपने रिश्तों में प्रेम बनाए रखने के लिए किसी की आलोचना और अभिमान न करें। पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद को बजाय कोर्ट-कचहरी में ले जाने के आपसी सहमति से हल निकालने का प्रयास करें। इस दौरान किसी भी गलत काम को करने से बचें। इस सप्ताह आपको अपने प्रेम संबंध उपजी गलतफहमी को दूर करने और उसे प्रगाढ़ बनाने के लिए बड़े धैर्य और समझदारी के साथ कदम आगे बढ़ाना होगा।

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपके काम कभी बनते तो कभी बिगड़ते नजर आएंगे। सप्ताह की शुरुआत में परिवार के सदस्यों के साथ जमीन-जायदाद को लेकर अनबन हो सकती है। यह समय संबंधों और सेहत दोनों की दृष्टि से अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान जहां आपको स्वजनों से उम्मीद से कम सहयोग और समर्थन मिल पाएगा तो वहीं खराब सेहत आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो आपको इस सप्ताह किसी भी योजना में बगैर सोचे-समझे या फिर कहें किसी के बहकावे में आकर धन निवेश नहीं करना चाहिए। यदि आप इस बात की अनदेखी करते हैं तो आपको भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। यदि आप पार्टनरशिप में व्यवसाय करते हैं तो अपने साझेदार पर आंख मूंदकर भरोसा करने की बड़ी भूल न करें। नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा मुश्किलों को लिए रह सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में कामकाज की अधिकता रहेगी और आपको उसे पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और समय देना पड़ेगा।

मीन

मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है।  यदि आप अपने रोजी-रोजगार को लेकर भटकर रहे थे तो आपकी यह चिंता इस सप्ताह दूर हो सकती है और आपको किसी जगह से बहुत अच्छा आफर आ सकता है। वहीं पहले से नौकरी कर रहे लोगों की साख कार्यस्थल पर बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में उन्हें अपने सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग और समर्थन हासिल रहेगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। यदि किसी योजना या फिर मार्केट में आपका पैसा फंसा हुआ है तो वह अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। सप्ताह के मध्य में किसी मित्र या शुभचिंतक की मदद से भूमि-भवन के क्रय-विक्रय का सपना पूरा हो सकता है। इस सौदे से आपको खासा लाभ होने की संभावना बनेगी। इस दौरान आप अपने परिवार को सुख-सुविधा से जुड़ी कोई बड़ी चीज क्रय करके दे सकते हैं। बहुप्रतीक्षित चीज की प्राप्ति से परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। जो लोग समाजसेवा या राजनीति से जुड़े हुए हैं वे इस सप्ताह अपनी छवि को बेहतर बनाने और लोगों का आत्मविश्वास जीतने का प्रयास करते हुए नजर आएंगे। ऐसे लोगों को समाज में किसी विशेष पुरुस्कार या पद से नवाजा जा सकता है।

You may also like

managed by Nagendra dubey
Chief editor  Nagendra dubey

Subscribe

Subscribe our newsletter for latest news, service & promo. Let's stay updated!

Copyright © satatchhattisgarh.com by RSDP Technologies 

Translate »
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00