बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और प्रदेश के स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं के बीच विवाद पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है. बीजेपी लगातार विपक्ष पर निशाना साध रही है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने प्रियंका गांधी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और राज्य के स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं के बीच विवाद पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है.
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पे निशाना
प्रभारी नबीन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा रायपुर कांग्रेस मुख्यालय में हुए अपमान पर फूट-फूट कर रो रही हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग कांग्रेस के महिला विरोधी चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हमेशा की तरह कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने चुप्पी साध रखी है. नबीन ने आरोप लगाया कि भूपेश के कुशासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर भी प्रियंका गांधी चुप रहीं. अब अपनी ही पार्टी में एक महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार पर उनकी चुप्पी बताती है कि महिलाओं का शोषण और अपमान कांग्रेस की परंपरा है।
प्रियंका गांधी से सवाल
इस दौरान बीजेपी प्रभारी नितिन ने प्रियंका गांधी से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर प्रियंका गांधी चुप क्यों रहती हैं? जब उनकी पार्टी के भीतर लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं.