241
राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
पंकज कुमार झा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार होंगे। राज्य सरकार ने पंकज कुमार झा की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि, पहले से ही चर्चा थी कि पंकज कुमार मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार बन सकते हैं. आज राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया.
लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं
पंकज कुमार लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. वह बीजेपी की मुखपत्र पत्रिका दीप कमल के संपादक भी हैं। सलाहकार के तौर पर पंकज कुमार झा को प्रति माह 1.20 लाख रुपये का मानदेय दिया जाएगा. साथ ही राज्य सरकार के विशेष सचिव के समकक्ष सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी.