...

सतत् छत्तीसगढ़

Home Chhattisgarh News CG NEWS : 33 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी

CG NEWS : 33 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी

स्कूल एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

by satat chhattisgarh
0 comment
CG NEWS: Preparation for recruitment on 33 thousand posts

स्कूल एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में की घोषणा बुधवार को विभाग की बजट चर्चा में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में घोषणा की कि राज्य में धर्मांतरण विरोधी कानून बनाया जाएगा. इसका बिल इसी सत्र में लाया जाएगा. छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग में हजारों पदों पर बंपर भर्तियां होंगी। लोकसभा चुनाव से पहले जारी होगा भर्ती विज्ञापन. अकेले स्कूल शिक्षा विभाग में 33 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी की गई है. उच्च शिक्षा विभाग के लिए भी हजारों पद स्वीकृत किये गये हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई के जरिए पूरी शिक्षा की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके लिए विद्या ऑपरेटिंग सेंटर बनाया जाएगा।

25 हजार स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक एक सेक्शन अंग्रेजी माध्यम का होगा। इस साल 33 हजार पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें व्याख्याता के 2524 पद, शिक्षक के 8184 पद और सहायक शिक्षक के 22 हजार 341 पद शामिल हैं। सहायक अध्यापक विज्ञान के 11510 पद, सहायक अध्यापक कला के 7619 पद, सहायक अध्यापक प्रयोगशाला के 3212 पद, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के लिए भाषा समूह के 2186 पद, इसी प्रकार विज्ञान समूह के 2685 पद भरने की तैयारी है। बीजेपी सरकार ने व्यावसायिक शिक्षा के लिए भी तैयारी की है और कृषि शिक्षा के लिए 164 पद भरे जाने वाले हैं. कला ग्रुप के 1205 पद भरे जा रहे हैं, व्यायाम पीटीआई के 108 पद भरे जा रहे हैं और लाइब्रेरियन के 1844 पद भरे जा रहे हैं। इससे प्रदेश के युवाओं में उत्साह जगेगा।

श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि समग्र शिक्षा के तहत 1086 पद भरे जाने हैं, जिसमें प्राचार्य के 37 पद, प्रधान शिक्षक का एक पद, अधीक्षक के 69 पद, व्याख्याता के 507 पद, उच्च श्रेणी शिक्षक के 24 पद, व्यायाम शिक्षक के 70 पद शामिल हैं। , सहायक शिक्षक विज्ञान के 111 पद, लेखापाल के 10 पद, अंशकालिक शिक्षक के 30 पद, मुख्य रसोइया के 20 पद, सहायक कर्मचारी चौकीदार के 20 पद, स्वीपर कलेक्टर के 38 पद, स्वीपर मानदेय पर 4 पदों पर भर्ती की जाएगी।

शिक्षा मंत्री की ये बड़ी घोषणाएं

  • 1. स्कूलों में 33 हजार और उच्च शिक्षा में 42 सौ खाली पदों पर भर्तियां होंगी.
  • 2. व्यावसायिक शिक्षा की भी तैयारी
  • 3. सरकार 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को मुफ्त किताबें भी उपलब्ध कराएगी
  • 4. प्राइमरी स्कूल के बच्चों को जूते, मोजे और बैग भी दिए जाएंगे.
  • 5. सिरपुर, रायगढ़ और रायपुर में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
  • 6. छत्तीसगढ़ में भारत भवन की तर्ज पर भारत भवन का भी निर्माण किया जाएगा.
  • 7. साहित्यकारों को 5 हजार पेंशन, सभी पर्यटन केंद्रों में खुलेंगे गढ़कलेवा
  • 8. विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 4200 से ज्यादा खाली पदों पर जल्द भर्तियां होंगी.
  • 9. छात्रों को कॉलेज आने-जाने के लिए मासिक यात्रा भत्ता मिलेगा।
  • 10. राज्य विश्वविद्यालयों की वार्षिक अनुदान राशि में बड़ी बढ़ोतरी
  • 11. भगवान श्री राम की गाथा को प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री रामलला गाथा केंद्र का निर्माण किया जाएगा।
  • 12. तीन लाख कॉलेज छात्रों को 6,000 रुपये का यात्रा भत्ता।
  • 13. सरकारी स्कूलों की सभी छात्राओं को साइकिल
  • 14. प्रतिवर्ष शिक्षकों की पदोन्नति
  • 15. सरकारी स्कूलों की सभी छात्राओं को साइकिलें
  • 16. स्कूलों में योग और अध्यात्म के लिए आधे घंटे का पीरियड होगा.
  • 17. 25 हजार स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई
  • 18. तीन लाख कॉलेज छात्रों को 6,000 रुपये का यात्रा भत्ता।
  • 19. रायपुर के डे भवन को स्वामी विवेकानन्द स्मारक के रूप में विकसित किया जायेगा
  • 20. सिरपुर, रायगढ़ और रायपुर में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.
  • 21,. पांच शक्तिपीठों का विकास होगा, कॉरिडोर बनेगा, राजिम कुंभ को फिर से देश में पहचान दिलाएगा।
  • 22.तिरुपति बालाजी, पुरी और अयोध्या में जगन्नाथ कौशल्या धाम बनाएंगे।
  • 23. कैलाश मानसरोवर यात्रा दोबारा शुरू करेंगे और एक लाख रुपये भी देंगे.
  • 24 बस्तर दशहरा के सदस्य और सदस्य मांझी, चालकी के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी होगी, अन्य कलाकारों को भी 1500 रुपये दिये जायेंगे.
  • 25. पद्मश्री से सम्मानित लोगों को 25 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे
  • 26. कलाकारों को 50 हजार रुपये देंगे, मरने के बाद परिवार वालों को एक हजार रुपये पेंशन देंगे. 27. छत्तीसगढ़ में भारत भवन की तर्ज पर भारत भवन भी बनाएंगे.

You may also like

managed by Nagendra dubey
Chief editor  Nagendra dubey

Subscribe

Subscribe our newsletter for latest news, service & promo. Let's stay updated!

Copyright © satatchhattisgarh.com by RSDP Technologies 

Translate »
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00
Verified by MonsterInsights