मैं फ्री सर्विस के खिलाफ नहीं हूं- नारायण मूर्ति
मैं फ्री सर्विस के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन जो भी लोग सरकार से फ्री सेवाएं और सब्सिडी ले रहे हैं, ऐसे सभी लोगों को बदले में समाज की भलाई में अपना योगदान भी करना चाहिए।’उन्होंने कहा कि निःशुल्क योजनाएं कंडीशनल होनी चाहिए। सरकार को जनता को बताना चाहिए कि प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में 20% उपस्थिति बढ़ने से ही ये सेवाएं उपलब्ध होंगी। बेंगलुरु में टेक समिट 2023 नारायण मूर्ति ने ये बात कही।
मूर्ति ने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था 3.5 ट्रिलियन डॉलर की है, जबकि चीन 19 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच चुका है। एक समय वहां भी हमारी तरह ही समस्याएं थीं, लेकिन चीन ने उनका समाधान निकाला और हमसे आगे निकल गया। हम अब भी चीन की बराबरी कर सकते हैं और उससे आगे भी जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें क्विक डिसीजन लेने होंगे।’
वोडाफोन के प्रस्ताव पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने दी मंजूरी
बेंगलुरु में टेक समिट 2023 के 26वें संस्करण में जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के सवाल, ‘बेंगलुरु को अगले 5-10 साल में बेहतर शहर बनने के लिए क्या करना चाहिए?’, पर नारायण मूर्ति ने ये बात कही। उन्होंने कहा विदेशों में लोग दो शिफ्टों में काम करते हैं, इसलिए वो हमसे आगे हैं।