...

सतत् छत्तीसगढ़

Home Education JEE-Main 2024: जेईई-मेन 2024 का परिणाम जारी

JEE-Main 2024: जेईई-मेन 2024 का परिणाम जारी

संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य

by satat chhattisgarh
0 comment
JEE-Main 2024 result released

JEE-Main 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) का परिणाम जारी कर दिया है। जेईई मेन 2024 में 56 छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं। 100 परसेंटाइल पाने वाले उम्मीदवारों की सूची में दो लड़कियां भी शामिल हैं, जिनका नाम दिल्ली की शायना सिन्हा और कर्नाटक की सानवी जैन है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की भूमिका साहा ने थर्ड जेंडर कैटेगरी में 56.6784820 परसेंटाइल हासिल किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in  पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं।

100 परसेंटाइल पाने वाले ज्यादातर उम्मीदवार तेलंगाना से हैं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन जनवरी और जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के आधार पर जेईई मेन 2024 का मेरिट स्कोर जारी किया है। एनटीए ने बताया कि इस परीक्षा में 100 परसेंटाइल पाने वाले 15 उम्मीदवारों में से ज्यादातर तेलंगाना से हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह हैं। साथ ही, एनटीए ने कहा कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए उनतीस उम्मीदवारों को तीन साल के लिए जेईई-मेन में उपस्थित होने से रोक दिया गया था।

जेईई मेन परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की गई थी

आपको बता दें कि जेईई मेन के जनवरी सत्र की परीक्षा में 11,79,569 उम्मीदवार और अप्रैल सत्र की परीक्षा में 10,67,959 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जेईई मेन 2024 परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की गई थी। भारत के 391 शहरों और विदेश के 22 शहरों में 571 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। भारत के अलावा, मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, लागोस/अबुजा, कोलंबो, जकार्ता, मॉस्को, ओटावा, पोर्ट लुइस, बैंकॉक, वाशिंगटन डी.सी., अबू धाबी यह परीक्षा हांगकांग और ओस्लो में भी आयोजित किया गया था। परीक्षा का पहला संस्करण जनवरी-फरवरी में आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया गया था। इस जेईई मेन 2024 की मेरिट के साथ, अब शीर्ष 2.5 लाख स्कोर वाले छात्र आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस 2024 परीक्षा में शामिल होंगे।

परसेंटाइल मिले हैं

शायना सिन्हा  नई दिल्ली
सानवी जैन कर्नाटक
आरव भट्ट  गुरुग्राम
शिवांश नायर  गुरुग्राम
आदित्य कुमार राजस्थान
यशनेल रावत राजस्थान
ईशान गुप्ता राजस्थान
अक्षत चपलोत  राजस्थान
हिमांशु  राजस्थान
रचित अग्रवाल  पंजाब
आदेशवीर सिंह पंजाब
वेदांत सैनी  चंडीगढ़
हिमांशु यादव  उत्तर प्रदेश
माधव बंसल  दिल्ली
तान्या झा दिल्ली
इस्पित मित्तल दिल्ली
भावेश रामकृष्णन कार्तिक  दिल्ली
अराश गुप्ता  दिल्ली

स्टेट टॉपर

हिमांशु यादव उत्तर प्रदेश: 
शिवम अग्रवाल उत्तराखंड
आरव भट्ट, शिवांश नायर हरियाणा
शाइना सिंघा, माधव बसंल, तान्या झा, इस्पित मित्तल, भावेश रामकृष्णन कार्तिक, अर्श गुप्ता। दिल्ली
रचित अग्रवाल, आदेशवीर सिंह पंजाब
वेदांत सैनी चंडीगढ़
अमृत कौशल हिमाचल
सुशांत पाधा जम्मू-कश्मीर
पद्मा रिज़वान लद्दाख
आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया मध्य प्रदेश
आदित्य कुमार, हिमांशु, अक्षत चपलोत, यशनेल रावत, ईशान गुप्ता। राजस्थान

रिजल्ट ऐसे चेक कर सकते हैं

  • जेईई मेन सत्र 2 परिणाम उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकेंगे
  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
  • फिर, होम पेज पर उपलब्ध लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • इसके बाद “जेईई मेन रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, आपका एनटीए जेईई परिणाम और स्कोरकार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

You may also like

managed by Nagendra dubey
Chief editor  Nagendra dubey

Subscribe

Subscribe our newsletter for latest news, service & promo. Let's stay updated!

Copyright © satatchhattisgarh.com by RSDP Technologies 

Translate »
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00
Verified by MonsterInsights