राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में आ गया है। राज्य के नए मतदाताओं और ऐसे नागरिक जिनका नाम सूची में नहीं है। उनका नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 2 और 3 सितंबर को प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। और मतदाता सूची में उनका नाम जोड़ा जाएगा।
चार अक्टूबर को सूची का अंतिम प्रकाशन होगा
शिविर के माध्यम से मतदाता परिचय पत्र में नाम या पता गलत दर्ज होने पर उसमें भी सुधार किया जाएगा। इसके अलावा लोगों के आधार नंबर को परिचय पत्र से भी जोड़ा जाएगा। प्रदेश में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य ग्यारह सितंबर तक चलेगा। वहीं, चार अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
फॉर्म-6 को भरकर 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी चौहान ने सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए । 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवा सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 को भरकर, आधार से पहचान पत्र जोड़ने के लिए फॉर्म-6 बी, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन या स्थानांतरण और प्रतिस्थापन के लिए फॉर्म-8 को भरकर लोग सूची में नाम जुड़वा सकते है।
दिव्यांग मतदाता डाक मत पत्र से वोट कर सकेंगे
बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता मतदान करना ज्यादा पसंद करते हैं। बीते दिनों जिन राज्यों में इलेक्शन हुए वहां बुजुर्ग और दिव्यांगों का अच्छा रिस्पॉन्स रहा है। इसलिए इनके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 80 साल से ऊपर और दिव्यांग मतदाता डाक मत पत्र से वोट कर सकेंगे। इसके लिए 80 साल से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को इलेक्शन नोटिफिकेशन के 5 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा। इसके आलवे अगर 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग मतदाता होने पर मतदान कराने के लिए निर्वाचन टीम उनके घर पहुंचेगी। और नई बहुओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने नव वधु सम्मान समारोह भी चलाया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर को मतदान कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा।