...

सतत् छत्तीसगढ़

Home National UGC द्वारा सितंबर 2023 तक देश में चल रही फर्जी विश्वविद्यालय की सूची जारी

UGC द्वारा सितंबर 2023 तक देश में चल रही फर्जी विश्वविद्यालय की सूची जारी

by satat chhattisgarh
3 comments

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पुरे देश में चल रही फर्जी विश्वविद्यालय की एक सूची जारी की

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पुरे देश में चल रही फर्जी विश्वविद्यालय की एक सूची जारी की है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.ugc.gov.in/page/Fake-Universities.aspx ) पर जारी लिस्ट के मुताबिक सबसे अधिक 8 फर्जी यूनिवर्सिटी दिल्ली में चल रही है.

उसके बाद 4 फर्जी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में है. पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में दो-दो, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, पुडुचेरी में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से कहा गया है कि यह संस्थान यूजीसी अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री दे रहे हैं. ऐसे विश्वविद्यालय की तरफ से प्रदान की गई डिग्री ना तो मान्यता प्राप्त होती है और ना ही उच्च शिक्षा या किसी प्रकार के रोजगार के लिए मान्य होंगे. इन सभी  फर्जी विश्वविद्यालयो को कोई भी डिग्री प्रदान करने का कोई अधिकार नहीं है.

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आवेदन शुरू

राज्यों सरकारों को निर्देश जारी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी संबंधित राज्यों सरकारों को निर्देश जारी कर, इन फर्जी विश्वविद्यालय के खिलाफ आवश्यक और कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया है. आयोग का निर्देश है कि संबंधित राज्य सरकार इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी छात्र-छात्रा को दाखिला इन फर्जी विश्वविद्यालय में ना हो पाए.

फर्जी विश्वविद्यालय की सूची

 

राज्य क्रमांक फर्जी विश्वविद्यालय का नाम फर्जी विश्वविद्यालय का पता

 

आंध्र प्रदेश 1. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी 32-32-2003, 7वीं लेन, काकुमनुवरिथोटो, गुंटूर, आंध्र प्रदेश-522002

और

क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी का दूसरा पता, फिट नंबर 301, ग्रेस विला अपार्टमेंट, 7/5, श्रीनगर, गुंटूर, आंध्र प्रदेश-522002

  2. बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंडिया एच.नं. 49-35-26, एन.जी.ओ. कॉलोनी, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश-530016
दिल्ली 1. अखिल भारतीय सार्वजनिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (एआईपीएचएस) राज्य सरकार विश्वविद्यालय कार्यालय ख. नंबर 608-609, पहली मंजिल, संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बीडीओ कार्यालय के पास, अलीपुर, दिल्ली-110036
  2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज, दिल्ली.
  3. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय दिल्ली
  4. वोकेशनल यूनिवर्सिटी दिल्ली
  5. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी एडीआर हाउस, 8जे, गोपाला टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली – 110 008।
  6. स्व-रोज़गार के लिए विश्वकर्मा ओपन विश्वविद्यालय रोज़गार सेवासदन, 672, संजय एन्क्लेव, सामने। जीटीके डिपो, दिल्ली-110033
  7. भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान नई दिल्ली
  8 आध्यात्मिक विश्वविद्यालय

(आध्यात्मिक विश्वविद्यालय)

351-352, चरण-1, ब्लॉक-ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली-110085

 

कर्नाटक 1. बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी गोकक, बेलगाम, कर्नाटक
केरल 1. सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम केरल
महाराष्ट्र 1. राजा अरबी विश्वविद्यालय नागपुर, महाराष्ट्र
पुदुचेरी 1. श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन नंबर 186, थिलास्पेट, वज़ुथावूर रोड, पुडुचेरी-605009
उत्तर प्रदेश 1. गाँधी हिन्दी विद्यापीठ प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
  2. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी कानपुर, उत्तर प्रदेश
  3. नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
  4. भारतीय शिक्षा परिषद भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

227 105

पश्चिम बंगाल 1. भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान कोलकाता
  2. वैकल्पिक चिकित्सा और अनुसंधान संस्थान 8-ए, डायमंड हार्बर रोड, बिल्डटेक इन, दूसरी मंजिल, ठाकुरपुरकुर, कोलकाता – 700063

https://www.facebook.com/SatatChhattisgarh

You may also like

managed by Nagendra dubey
Chief editor  Nagendra dubey

Subscribe

Subscribe our newsletter for latest news, service & promo. Let's stay updated!

Copyright © satatchhattisgarh.com by RSDP Technologies 

Translate »
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00